आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पंजाबी सिंगर व रैपर हनी सिंह को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। नवांशहर में हनी सिंह पर मैं हूं बलात्कारी सॉन्ग को लेकर दर्ज FIR रद्द की जाएगी। पंजाब पुलिस ने इसके लिए कैंसिलेशन रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। जिसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। हनी सिंह ने FIR को रद्द करवाने के लिए पंजाब हरियाणा एवं हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हाईकोर्ट ने हनी सिंह की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें पंजाब सरकार ने कहा कि इस मामले की कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उच्चाधिकारियों की मंजूरी के बाद इसे हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा।

इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए आदेश दिया है कि अगर हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी हो तो सात दिन का नोटिस देना होगा।

सामाजिक कार्यकर्ता ने दी थी शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता परविंदर सिंह कितना ने नवांशहर पुलिस को हनी सिंह के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की शिकायत की थी। ये मामला तकरीबन 10 साल लटका रहा। अब हनी सिंह ने अपनी याचिका में लिखा कि उन्होंने ऐसा कोई गीत गाया ही नहीं है। ये गीत किसी ने जाली अकाउंट बना कर डाला है।

फोरेंसिक रिपोर्ट से पहले कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार

हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की और इस गीत की फोरेंसिक जांच करने को कहा। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बिना इन दलीलों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। जबकि पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ फोरेंसिक साइंस लैब इसकी रिपोर्ट तैयार कर रही है। लेकिन बीते दिन पंजाब पुलिस ने इस शिकायत पर कैंसिलेशन रिपोर्ट के तैयार करने की बात कह डाली।