सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया के सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया हैं। यह अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है और तंजानिया में 19340 फीट (5895 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है।
तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की यात्रा शुरू की और 23 अगस्त को पर्वत की सबसे ऊंची चोटी उहुरू तक पैदल चले। पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी है। DGP ने लिखा है कि उनका दृढ़ संकल्प और लचीलापन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी उपलब्धी दूसरों को लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
सर्बिया के छात्र की बराबरी की
तेगबीर ने यह कारनामा कर पिछले साल 6 अगस्त को सर्बिया के ओगनजेन जिवकोविच द्वारा पांच साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। माउंट किलिमंजारो पर ट्रैकिंग करने वाले दुनिया के पोर्टल लिंक के अनुसार तेगबीर सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया और भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।
एक साल से चल रही थी ट्रेनिंग
तेगबीर ने मीडिया को अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच बिक्रमजीत सिंह घुमन को दिया। जो एक सेवानिवृत्त हैंडबॉल कोच हैं। परिवारिक मेंबरों ने बताया कि इस यात्रा के लिए काफी प्रयास किया गया। एक साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।
बच्चे को ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए दिल और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने से संबंधी व्यायाम करवाए गए। उसे कई जगह ट्रेकिंग पर लेकर गए। जिसके बाद इस दिशा में काम शुरू हुआ था।