सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पुणेरी पलटन ने इतिहास रचते हुए 10 साल में पहली बार प्रो कबड्डी लीग (PKL) का खिताब जीत लिया। टीम ने शुक्रवार को फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 के अंतर से हराया। मुकाबला हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला गया।

पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाई थी। टीम को पिछले सीजन जयपुर से हार मिली लेकिन इस बार टीम अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर चैंपियन बनी। दूसरी ओर हरियाणा की टीम पहली बार खिताबी मुकाबला खेल रही थी लेकिन टीम को हार मिली।

पंकज मोहिते टीम के स्टार रेडर

पुणे से पंकज मोहिते ने लो-स्कोरिंग थ्रिलर में 9 रेड पॉइंट्स जुटाए। उन्होंने एक सुपर रेड में 4 पॉइंट्स भी बटोरे, जिसने फाइनल में जीत-हार का अंतर पैदा किया। उनके अलावा मोहित गोयत को 5, गौरव खत्री और कप्तान असलम इनामदार को 4-4 रेड पॉइंट्स मिले।

हरियाणा स्टीलर्स से रेडिंग में शिवम पटारे ने 6 और सिद्धार्थ देसाई ने 4 पॉइंट्स बटोरे। लेकिन दोनों प्लेयर्स को टीम के बाकी रेडर्स का साथ नहीं मिला।

हाफ टाइम 13-10 से आगे थी पुणे

मैच की शुरुआत बराबरी पर हुई। 12 मिनट तक स्कोरलाइन 6-6 की बराबरी पर थी। हालांकि 16वें मिनट में पुणे ने लीड बनाई, 18वें मिनट में ही पंकज मोहिते ने डू ऑर डाई रेड में सुपर रेड की और 4 पॉइंट्स बटोर लिए। हरियाणा किसी तरह ऑलआउट होने से बची लेकिन स्कोर 13-7 से पुणे के पक्ष में चले गया। हरियाणा ने वापसी की और हाफ टाइम तक स्कोर 13-10 कर दिया।

सेकेंड हाफ में पुणे ने लगातार बढ़त बनाई

दूसरा हाफ शुरू होते ही हरियाणा ऑलआउट हो गई और पुणे को 18-11 की बढ़त मिल गई। 30वें मिनट तक स्कोर 21-16 और 36वें मिनट तक स्कोर 28-20 रहा।

हरियाणा ने फिर स्टार खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई को उतारा, उन्होंने तेजी से 4 पॉइंट लिए और अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। लेकिन सिद्धार्थ को लाने में हरियाणा ने देरी कर दी। जिस कारण 28-25 की स्कोरलाइन के साथ मैच खत्म हुआ और पुणे ने खिताब जीत लिया।

पुणे को 3 करोड़ रुपए मिले

पुणेरी पलटन को 3 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। 1.80 करोड़ रुपए रनर-अप टीम हरियाणा स्टीलर्स ने भी जीते।

दबंग दिल्ली के योगेश को बेस्ट न्यू यंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला, उन्होंने 8 लाख रुपए जीते।

दंबग दिल्ली के ही आशु मलिक बेस्ट रेडर रहे, उन्होंने 15 लाख रुपए जीते।

पुणे के मोहम्मदरजा चियानेह बेस्ट डिफेंडर रहे, उन्होंने भी 15 लाख रुपए जीते।

पुणे के कप्तान असलम इनामदार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, उन्होंने 20 लाख रुपए जीते। पटना ने सबसे ज्यादा 3 खिताब जीते

प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई। जयपुर पिंक पेंथर्स टीम ने नवनीत गौतम की कप्तानी में पहले सीजन का खिताब जीता। दूसरे सीजन में अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा चैंपियन बनी।

तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने खिताब उठाया और टीम ने लगातार 3 फाइनल जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई। इनके अलावा बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वहीं जयपुर पिंक पेंथर्स 2 बार चैंपियन बनी है।