पुणे टेस्ट भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल, दूसरे दिन के 8 बड़े मोमेंट्स
October 25, 2024 12:12 pm
Editor: ITDC News Team
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पुणे में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी स्पिनर्स के नाम रहा। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 156 रनों पर सिमटा दिया। मिचेल सैंटनर ने 7 और ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की पारी को तहस-नहस कर दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए और अब उनकी कुल बढ़त 301 रनों की हो चुकी है।
आइए जानते हैं दूसरे दिन के टॉप 8 मोमेंट्स, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा
- अंपायर कॉल से बचे शुभमन गिल
दिन की शुरुआत में ही शुभमन गिल अंपायर कॉल की वजह से आउट होने से बचे। मिचेल सैंटनर की बॉल उनके पैड पर लगी, लेकिन DRS में बॉल लेग स्टंप के बाहरी हिस्से से छू रही थी, जिससे गिल को राहत मिली।
- जायसवाल को जीवनदान
18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने जीवनदान दिया, जब मिचेल सैंटनर की बॉल पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद, जायसवाल 30 रन बनाकर आउट हुए।
- फुल टॉस बॉल पर बोल्ड हुए विराट कोहली
विराट कोहली, जो सिर्फ 1 रन पर थे, मिचेल सैंटनर की फुल टॉस बॉल को फ्लिक करने के प्रयास में बोल्ड हो गए। यह भारतीय पारी का तीसरा बड़ा झटका था।
- सरफराज को मिला जीवनदान
28वें ओवर में डेरिल मिचेल ने स्लिप पर सरफराज का कैच छोड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद सरफराज 11 रन बनाकर आउट हो गए।
- जडेजा को मिले दो जीवनदान
रवींद्र जडेजा को दूसरे दिन दो बार जीवनदान मिला। एक बार न्यूजीलैंड ने DRS न लेकर उन्हें बचने दिया और दूसरी बार DRS में बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गई थी।
- सैंटनर का दो विकेट का ओवर
मिचेल सैंटनर ने एक ही ओवर में रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। सैंटनर ने इस पारी में कुल 7 विकेट झटके।
- लैथम को अंपायर कॉल से राहत
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी अंपायर कॉल के कारण आउट होने से बच गए। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला और उन्होंने 86 रन बनाए।
- ऋषभ पंत से कैच छूटा
28वें ओवर में ऋषभ पंत ने कीवी कप्तान टॉम लैथम का आसान कैच छोड़ दिया, जो उस समय 49 रन पर थे। इसके तुरंत बाद लैथम ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा है और तीसरे दिन भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
Tags:
DRS,
ऋषभ पंत,
कैच,
जीवनदान,
टॉम लैथम,
दूसरे दिन,
न्यूजीलैंड के खिलाफ,
पुणे टेस्ट,
फुल टॉस बॉल,
बड़े मोमेंट्स,
भारतीय टीम,
मिचेल सैंटनर,
यशस्वी जायसवाल,
रवींद्र जडेजा,
विराट कोहली,
शुभमन गिल,
सरफराज खान,
स्पिनर्स
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईपीएल 2025 नीलामी में ऋषभ पंत ने एक नया कीर्तिमान
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) नेशनल सेंटर ऑफ
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में नया उत्साह भरने
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मैच में
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट का
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तानी क्रिकेट में कप्तानी को लेकर नया मोड़ आ चुका
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पुणे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 113 रन से करारी
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पुणे में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘संगठन पर्व’ सदस्यता अभियान के तहत
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जिम्बाब्वे ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ ने कुश्ती जगत