सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जनसंपर्क अधिकारी शासकीय योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से प्रचार प्रसार करें। साथ ही जनसमस्याओं के बारे में शासन और प्रशासन को नियमित रूप से जानकारी देकर, समस्याओं के त्वरित निराकरण में सहयोग दें। मीडिया से निरंतर संवाद एवं समन्वय रखें तथा उनका प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग लें।
संयुक्त संचालक जनसंपर्क निदेशक पंकज मित्तल ने शुक्रवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल में संपन्न भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक सीहोर निदेशक देवेंद्र ओगारे, उप संचालक भोपाल निदेशक अरुण शर्मा, सहायक संचालक राजगढ़ निदेशक सुरेंद्र तिवारी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विदिशा निदेशक बी डी अहरवाल सहित सभी संबंधित उपस्थित थे।
निदेशक मित्तल ने निर्देश दिए कि वर्तमान में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान सहित शासन की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार पर विशेष ध्यान दें। जिलों में मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के भ्रमण के दौरान समाचार कवरेज के साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से बातचीत कर सफलता की कहानियां बनाएं। साथ ही शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित विशेष लेख भी जारी करें।

#जनसंपर्क_विभाग #समीक्षा_बैठक #प्रशासनिक_विकास #राज्य_समाचार #सरकारी_योजना #संभागीय_स्तर