नई दिल्ली । मोबाइल गेमिंग में पबजी मोबाइल काफी मशहूर बैटर रॉयल गेम है। सबसे पहले पबजी को पीसी और कंसोल के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन इसके मोबाइल वर्जन को काफी लोकप्रियता मिली। पबजी मोबाइल को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था। इसके भारतीय अवतार बैटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया को डेवलपर्स ने लॉन्च किया था।

अब पबजी न्यू स्टेट को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें काफी एडवांस वेपन्स और मॉडर्न-डे सेटिंग्स दिए गए हैं। पबजी मोबाइल अभी भी दूसरे देशों में खेलने के लिए उपलब्ध है।

अब एक रिपोर्ट के अनुसार क्राफ्टन इसके सीक्वल पर काम कर रहा है। लीकर प्लेयर के टेक्निकल आर्ट डायरेक्टर और टेक्निकल एनिमेटर को एक नए प्रोजेक्ट के लिए हायर कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पहले से मौजूद बैटर रॉयल गेम की जगह पबजी2 एक सेपरेट गेम हो सकता है।

लीकस्टर ने ये भी बताया है कि क्राफ्टन ने एक इंटरनल मीटिंग में पबजी से अनरील इंजन 5 में अपग्रेड करने की बात कही है। पबजी सीक्वल पर लीकस्टर ने की डिटेल्स शेयर की है जबकि, क्राफ्टन ने इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है अगर ये पहले से मौजूद गेम के लिए इंजन अपडेट है तो ये ओवरवॉच 2 जैसा हो सकता है। अनरील इंजन 5 में अपग्रेड करने का मतलब प्लेयर्स पबजी पर बेहतर ग्राफिक्स और नए एलिमेंट्स देख सकते हैं।

इस अपडेट को पहले पीसी और कंसोल के लिए जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पबजी2 के लिए साल 2022 तक इंतजार करना पड़ सकता है।