खरगोन । नगर के घनी आबादी वाले इलाके कुंदा नगर, पुष्पकुंज कॉलोनी डाबरिया रोड पर लगाए जा रहे एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर का रहवासियों ने विरोध किया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान का कारण बताते हुए मोबाइल टॉवर की अनुमति निरस्ती की मांग की।

क्षेत्र के जगदीश सांवले, जितेंद्र, यश बाजपयी, मनीष आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां विरोध करने पर श्रीकृष्ण महाजन के परिवार की महिलाओं ने क्षेत्रवासियों से विवाद किया एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जहां शिकायत करना हे करो, टॉवर लगेगा। मोबाइल टॉवरों से निकली वाली हानिकारक किरणों से स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है, क्षेत्र घनी बस्ती वाला होकर यहां बडे, बच्चे, बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग निवासरत है। ऐसे में यदि टॉवर लगता है तो इससे गंभीर बीमारियों का खतरा है। जनहित को देखते हुए यहां टॉवर लगाने की अनुमति न दी जाए।