नरसिंहपुर । गांव की आबादी भूमि पर दशकों से काबिज लोगों को सम्पत्ति का मालिकाना हक व कानूनी अधिकार पत्र प्रदाय करने का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कॉलेज आडिटोरियम नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप अधिकार पत्र प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन एवं हितग्राहियों से संवाद तथा हरदा जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। इसमें कलेक्टर रोहित सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम राधेश्याम बघेल, विवेक मूले सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सोनी ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की है। गरीबों को चिंतामुक्त करने का यह प्रयास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया गया है। स्‍वामित्‍व योजना के तहत ग्राम आबादी का सर्वे कर स्‍वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित व्‍यक्ति को दिया जायेगा। इसके लाभ ग्रामवासियों को मिलेंगे। हर संपत्तिधारक को संपत्ति का प्रमाण पत्र एवं भूमिस्‍वामित्‍व प्राप्‍त होगा। संपत्ति का सरकारी दस्‍तावेज प्राप्‍त होने से मकान पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा।

श्री मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि कई वर्षों से निवास कर रहे लोगों को पहले मलिकाना हक प्राप्त नहीं होता था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उन गरीबों के बारे में सोचा जिनके पास मकान के कोई दस्तावेज नहीं होते थे। अधिकार अभिलेख मिलने से गरीबों को भय की शंका से मुक्ति मिली है। सरकार की मंशा अंत्योदय की सेवा करने की है। गरीबों के हितों के लिये अनेक योजनाएं संचालित की है जिसमें पीएम जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली एवं पेयजल आदि शामिल है।

कार्यक्रम में शब्बीर उस्मानी, ठाकुर राजीव सिंह, हरगोविन्द पटैल, लाल साहब जाट, रमाकांत धाकड़, दकिशोर ठाकुर, मनीष ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।