सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़/ इंटीग्रेटेड ट्रेड न्यूज़ : भारत से वैश्विक स्तर पर वेबिनार श्रृंखला को सफलतापूर्वक संचालित करते हुए प्रो. (डॉ.) भुवन चंद्र महापात्र ने हाल ही में 109 ऑनलाइन शिक्षण सत्रों का संचालन किया। यह कार्यक्रम संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा और भारत सरकार की मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आयोजित हुए। इन वेबिनार्स में शिक्षा, तकनीकी शिक्षण विधियों और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से संबंधित विविध विषयों पर चर्चा की गई।
प्रो. महापात्र वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान में ओडीएल एवं शोध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 1993 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से इंस्ट्रक्शनल टेक्नोलॉजी विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की थी, जो UNESCO, पेरिस के सहयोग से संपन्न हुई थी। यह विषय उस समय भारत में उच्च शिक्षा के लिए अपेक्षाकृत नया क्षेत्र था।
उनकी शैक्षणिक यात्रा में अब तक 109 से अधिक शोधपत्रों का प्रकाशन, 36 पुस्तकें, 246 शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहभागिता, और 34 शोधार्थियों का मार्गदर्शन शामिल है। उन्होंने भारत की नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के संदर्भ में भी दस्तावेज़ तैयार किए हैं, जिनका उपयोग शैक्षणिक संस्थानों द्वारा संदर्भ सामग्री के रूप में किया जा रहा है।
प्रो. महापात्र के कार्य अनुभव में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मॉडल, विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, और ICT आधारित शिक्षण विधियों का समावेश रहा है। कोविड-19 के दौरान, भारत सरकार द्वारा ई-कंटेंट विकास के लिए दिशा-निर्देश बनाने में भी उनकी भागीदारी रही। इसके अतिरिक्त, वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं संगठनों से जुड़े हुए हैं।
#शिक्षा #तकनीक #प्रोबीसीमहापात्र #वेबिनार #शिक्षा_से_संस्कृति #प्रोफेसर #तकनीकी_शिक्षा