सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भौतिक शास्त्र विभाग, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिशीगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,हौटन, यूएसए के प्रो रविंद्र पांडे रहे। डीन प्रो साधना सिंह द्वारा प्रो रविंद्र पांडे का स्वागत किया गया। विशिष्ट व्याख्यान नैनो मैटेरियल्स फोर एनर्जी एप्लीकेशनस से संबंधित शोध कार्य पर था।

जिसमें उन्होंने हाइड्रोजन बेस्ड एनर्जी सिस्टम तथा अल्टरनेट एनर्जी सोर्स पर बात की। विश्व में अल्टरनेट एनर्जी की आज की आवश्यकता को देखते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर रविंद्र पांडे ने नैनोमेटेरियल्स में हाइड्रोजन स्टोरेज की संभावना के बारे में बताया।ग्रीन एनर्जी के तौर पर हाइड्रोजन फ्यूल एक अच्छा विकल्प है।हाइड्रोजन स्टोरेज को बढ़ाने के लिए उपयुक्त संग्रहण पात्र की अत्यंत आवश्यकता है जिसे बनाने के लिए उचित पदार्थ की आवश्यकता होती है ।
इस हेतु वर्तमान में नैनो मटेरियल से बनने वाले संग्रहण पात्र उचित विकल्प के रूप में पाए गए हैं ।भविष्य में हाइड्रोजन स्टोरेज पात्र बनाने वाले पदार्थ की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में मधु सरवन, सौमी चटर्जी, वीना ठाकुर, शोध छात्र एवं एमएससी के छात्र उपस्थित रहे। प्रोफेसर रविंद्र पांडे द्वारा छात्रों की शोध संबंधित जिज्ञासाओं एवं संशयों का निराकरण किया गया। उन्होंने छात्रों कोशोध करने के लिए प्रेरित किया। विभाग के साथ कोलेबोरेटिव रिसर्च करने की बात की। छात्रों को उन्होंने बताया कि यूनिडायरेक्शनल रिसर्च के बजाय मल्टी डायरेक्शनल रिसर्च की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में संयोजकों द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित  किया  गया |

#बरकतउल्लाविश्वविद्यालय #नैनोमैटेरियल्स #प्रोफेसरपांडे #ऊर्जास्रोत #ग्रीनएनर्जी #हाइड्रोजनस्टोरेज #विशिष्टव्याख्यान