मुंबई । प्रियंका चोपड़ा इनदिनों वहां अभिनेत्री हैं, जिनके चर्चे सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में ही खूब होते हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय देसी गर्ल अक्सर अपने नए पोस्ट के लिए सिर्फ फैंस को ही सरप्राइज्ड नहीं करतीं, बल्कि कई बार तो अपनी तस्वीरों के जरिए वह अपने पति निक जोनास को भी हैरान कर देती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी नई दो तस्वीरों और वीडियो शेयर कर निक का दिल एक बार फिर धड़का दिया। प्रियंका ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को साथ एक वीडियो शेयर किया है। तस्वीर में ‘देसी गर्ल’ व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। तस्वीरों को देख निक जोनास खुद को रोक नहीं सके और तस्वीरों पर रिएक्ट कर बैठे।
प्रियंका ने अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में किस वाली इमोजी के साथ लिखा है,‘स्नैक। प्रियंका का ये लिक उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ से है। हाल ही में वह पैरिस में अपनी एक ब्रांड ट्रिप के बाद शूटिंग सेट पर लौट आई हैं और उन्होंने ये तस्वीरें फैंस के लिए शूटिंग सेट से ही शेयर की हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई दोस्तों के साथ फैंस भी प्रियंका की इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं।