लास एजेल्स । प्रियंका चोपड़ा लाइम लाइट लूटना बखूबी जानती हैं। भीड़ में लोगों का ध्यान कैसे चुराया जाए, वह यह भली भांति जानती है। कुछ ऐसा ही नजारा लॉस एंजेलिस के बेसबॉल के पिच पर देखने का मिला। जहां ग्लोबल स्टार ने अपने पति निक जोनस को फील्ड में उन्हें गले लगाकर गुडलक किस कर, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सामने आईं है, जिसमें प्रियंका-निक का रोमांटिक पल देखा जा सकता है।

बता दें कि बीते दिन रविवार को प्रियंका- निक जोनस बेसबॉल मैच में एक साथ में देखा गया। इस मैच में निक के भाई जो जोनस और सोफी टर्नर अपनी बेटी विला जोनस भी उनके साथ स्पॉट की गईं। सामने आईं इन तस्वीरों को प्रिंयका-निक के एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

लेटेस्ट फोटो में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ मल्टीकलर जैकेट में खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को खुले बाल और स्टाइलिश ग्लासेस के साथ व्हाइट शूज पहन कर पूरा किया है। फोटो में निक व्हाइट आउटफिट में जच रहे हैं। हाथ में हाथ डाले प्रियंका और निक फील्ड की ओर जाते हुए दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों को एक-दूसरे को किस और हग करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भले ही इंडिया से दूर है, लेकिन वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करती हैं।

फैंस के दिलों पर राज करने के लिए वह रूटिन के हिसाब से हर रोज पोस्ट शेयर करती हैं। वह कभी बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं, तो कभी अपने न्यू बोर्न बेबी मैरी मालती चोपड़ा जोनस और अपने पति के साथ मस्ती करते हुए पोस्ट साझा करेंगी। इसके अलावा वह अपने हर काम की अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस भी उनके इस खूबी को पसंद करते हैं और उनकी हर पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपने दिल की बात उन तक पहुंचाते हैं।