मुंबई। अपनी शानदार एक्टिंग-पावरफुल ड्रेसिंग, खूबसूरत नैन-नक्श और यूनीक लुक्स से पूरी दुनिया को लुभाने वाली प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अदाकारा हैं, जो पॉप्युलैरिटी के मामले में टॉप स्टार्स पर भी भारी पड़ती हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न वह भले ही 39 साल की हो चुकी हों, लेकिन उनका स्टाइलिश अंदाज इतना जबरदस्त है कि उनके आगे यंग लेडीज भी फीकी नजर आती हैं।
हां, वो बात अलग है कि इतना ग्लैमरस स्टाइल होने के बावजूद भी कुछ लोग उनके लुक्स को लेकर कमेंट्स करते रहते हैं। वह न केवल उनकी उम्र पर निशाना साधते हैं बल्कि बुढ़ापे में जवान लगने की कोशिश कर रही हो, ये बात कहने से भी नहीं चूकतें। ऐसा फैशन ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के पॉडकास्ट वीएस वॉइसेस में बात करते हुए खुद प्रियंका ने बताया था कि जब मैंने अपने थर्टीज में कदम रखा, तो बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अलग दिख रही हूं। मेरी उम्र बढ़ रही है। मैं बूढ़ी होने लगी हूं। ये सभी चीजें मेरे दिमाग के साथ खेल रही थी।
मेरे लिए न केवल अपनी बढ़ती उम्र पर बात करना चुनौती पूर्ण हो गया था बल्कि इन सब बातों का मुझ पर इतना गहरा असर पड़ा कि मैंने खुद को इंटरनेट से दूर कर लिया। शायद ऐसा इसलिए भी क्योंकि मैं खुद को सुरक्षित रखना चाहती थी। खैर, इन बेफिजूल की बातों ने प्रियंका को भले ही थोड़े समय के लिए इफेक्ट किया हो, लेकिन अब अदाकारा पॉजिटिव अंदाज ऐसा है कि वह अपने बोल्ड लुक्स से ट्रोलर्स पर भी पलटवार कर देती हैं। दरअसल, पीसी की संडे वाली तस्वीरें कुछ ऐसी ही हैं, जो उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए किसी ‘तमाचे’ से कम नहीं है।
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें बेहद कम्फर्टेबल क्लोद्स वेअर करते हुए देखा जा सकता था। संडे लंच में कोरियन बारबेक्यू एन्जॉय करने के लिए निकलीं प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान ऐथलीजर स्टाइल वाले कपड़े अपने लिए पिक किए थे, जिसमें फिगर हगिंग टी-शर्ट के साथ स्किनीफिट शॉर्ट्स और मैचिंग की जैकेट शामिल थी। यह एक तरह का थ्री पीस सेट था, जिसका पैटर्न मोनोटोन लुक में रखा था।
प्रियंका ने इस दौरान फ्रेंच पिंक कलर का को-ओर्ड सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने वाइट कलर की टी-शर्ट मैच की थी। पीसी की टी-शर्ट में राउंड नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ लेयरिंग के लिए रखी गई जैकेट केप के साथ थी। इसमें कॉलर नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ स्लीव्स को फुल लेंथ में डिज़ाइन किया गया था। वहीं शॉर्ट्स की लंबाई अपर थाइस तक थी, जिसमें उनकी टोंड लेग्स जमकर फ्लॉन्ट हो रही थीं। भले ही इस सेट के कलरिंग शेड्स सिर से लेकर पैर एक जैसे हों, लेकिन प्रियंका ने इसे जिस तरह स्टाइल किया था, वह देखते ही बोल्डनेस का तड़का लगा रहा था।