कोरबा  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर साढ़े 12 बजे दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम से जिले की स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभा कक्ष में सभी तैयारियां पूरी कर लीं गई है। दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल, जिला पंचायत के सभी सदस्यों, जनपद पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी जिला पंचायत द्वारा आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की 75 सफलता की कहानियों के संकलन का विमोचन भी करेंगे। श्री मोदी इस दौरान छोटे किसानों की खेती से आजीविका संबंधी पुस्तक भी जारी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वसहायता समूहों को आजीविका शुरू करने के लिए नई सहायता राशि भी जारी की जाएगी। कोरबा जिले के स्वसहायता समूहों को भी इस कार्यक्रम के दौरान आर.एफ. और सी.आई.एफ. राशि का वितरण किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम का दूरदर्शन और pmindiawebcast.nic.in पर भी प्रसारण होगा।

*राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो करें अपलोड, संकलन स्वतंत्रता दिवस पर लाईव दिखाया जाएगा

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान कोई भी भारतीय नागरिक भारत सरकार की वेबसाइट rashtragaan.in  पर पंजीयन कर, कैमरे के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकता है। राष्ट्रगान अपलोड करने के लिए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल या कैमरे के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना होगा। रिकॉर्ड वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड करके प्रमाण पत्र डाउनलोड भी किया जा सकता है। वेबसाइट पर अपलोड किए गए राष्ट्रगान के वीडियो का संकलन 15 अगस्त 2021 को लाईव दिखाया जाएगा।