भोपाल। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुनर्विकसित वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के लोकार्पण किया गया इस दौरान स्टेशन के फ़र्स्ट फ्लोर पर बने मध्य प्रदेश पर्यटन के  इन्फॉर्मेशन लाउंज का भी प्रधानमंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि देश में मध्यप्रदेश को टाईगर तथा लेपर्ड स्टेट का दर्ज़ा हासिल है इसलिए इस इन्फॉर्मेशन लाउंज में टाईगर, टाईगर कब्सलेपर्ड की प्रतिकृति (लाइव साइज रेप्लिका) प्रदर्शित(शो-केस) की गयी , विश्वनाथन ने आगे कहा कि  मध्यप्रदेश अपने वाइल्डलाइफ़ टूरिज्म के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है इसलिये इस इन्फॉर्मेशन लाउंज को वाइल्डलाइफ़ टूरिज्म की थीम पर तैयार किया गया,जो कि स्टेशन में उपस्थित अतिथियों और पैसेंजर्स के आकर्षण का केंद्र रहा।

यहां बता दें कि इस विश्वस्तरीय रेल्वे स्‍टेशन के मुख्‍य द्वार से अंदर की ओर एवं प्रथम तलपर मध्‍यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्‍थलों, विशेषकर भोपाल शहर व भोपाल के आसपास जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबेठि‍का, बिड़ला मंदिर, शंकाश्‍यामजी, वी.आई.पी. रोड, तवा डेम,  जनजातीय संग्रहालय, आदि स्‍थलों के चित्र व मुख्‍य द्वार के अंदर दोनों ओर की वॉल पर भील एवं पिथोरा पेंटिंग्‍स व अन्य आर्ट इफेक्ट्स भी प्रदर्शित हैं, इसके साथ ही सामने की वॉल पर पेपरमेशी से निर्मित जनजातीय मुखौटे भी लगाये गए हैं जोकि जनजा‍तीय शिल्‍पकला का नमूना है। थे।