मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी की संपत्ति के सर्वेक्षण उपरांत दस्तावेज तैयार किये गये। इन दस्तावेजों को समारोहपूर्वक वितरित किया गया। मुख्य समारोह मध्यप्रदेश कि हरदा में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया। उन्होंने मध्यप्रदेश के 3 हजार ग्रामों के 1 लाख 70 हजार परिवारों को ग्राम आबादी में स्थित उनकी मकान, जमीन आदि के दस्तावेज तैयार कर वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी किसानों को संबोधित किया गया। गुना जिला पंचायत विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से आयोजित कार्यक्रम में 100 किसानों को ग्रामीण आबादी की जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज वितरित किए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा, पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, श्री राजू यादव, श्री विकास जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यकम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र में विकास और सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी। योजनाओं में गांव की आबादी के सर्वे के उपरांत नक्शा तैयार होगा। जिसके पश्चात अधिकार अभिलेख सभी ग्रामीणजन को दिये जायेंगे। ग्रामीणजन इसका उपयोग बैंक में ऋण अथवा अन्य कार्य में कर सकेगा। इससे गांव में लड़ाई-झगडे़ की संभावना भी समाप्त हो जायेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा, पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रहवासियों को अपनी संपत्ति के हक का सरकारी दस्तावेज उपलब्ध होने से उन्हें संपत्ति खरीदने-बेचने तथा बैंक से ऋण प्राप्त करने में सुविधा होगी।
योजना से ग्रामवासियों को लाभ–
स्वामित्व योजना के तहत ग्राम आबादी का सर्वे कर स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्ति को दिया जायेगा। इसके लाभ ग्रामवासियों को मिलेंगे।
हर संपत्तिधारक को संपत्ति का प्रमाण पत्र एवं भूमिस्वामित्व प्राप्त होगा।
ड्रोन के माध्यम से कार्य होने के कारण दस्तावेजों का निर्माण शीघ्रता एवं शुद्धता के साथ होगा।
सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति का संरक्षण होगा।
रास्ते, ग्राम पंचायत की खुली जगह, नाले, सरोवर का उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा।
संपत्ति का सरकारी दस्तावेज प्राप्त होने से मकान पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा।
आबादी क्षेत्र का भू-माप पूर्णंत: पारदर्शी होगा और हर एक संपत्ति धारक को उनका अधिकारी दस्तावेज प्राप्त होगा।