नई दिल्ली । नए साल में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला किया है। कंपनी अपने पूरे पैसेंजर वीकल रेंज की कीमते बढ़ाएगी। टाटा के अलावा लग्जरी बाइक निर्माता ब्रैंड डुकाटी भी अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ाने वाले हैं। टाटा के पैसेंजर वीकल पोर्टफोलियो में कई मॉडल्स हैं। नेक्सन, हेरीयर, सफारी, अल्ट्रॉज, टीगोर और टीयोगा जैसी कारें अब महंगी होने वाली हैं। नेक्सन ईवी और टीगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें भी कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की है।

टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके प्योर ट्रीम लेवल वेरिएंट की कीमत है। इसके एडवेंचर ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, अकाम्पलीस्ड ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और क्रेटिव ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। टाटा की सभी कारों की कीमत जनवरी से बढ़ने वाली है। यानी अगर आप टाटा कार खऱीदने का प्लान बना रहे थे तो यह आपके लिए आखिरी मौका है सस्ती कार खरीदने का। क्योंकि अगले महीने से आपको बढ़ी हुई कीमत के साथ आपको कार खरीदनी होगी।