भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज सुश्री भारती ठाकुर ने अपनी पुस्तक” नर्मदा परिक्रमा एक अंतर्यात्रा” भेंट की। पुस्तक में नर्मदा परिक्रमा करते हुए दृष्टिगत होने वाली प्रकृति उसके भिन्न-भिन्न शोभायमान रूप, जनजातीय बंधुओं से मिला सहयोग और बांध के कारण विस्थापितों की जिज्ञासा से संबंधित अनुभवों को बटोरा गया है।
सुश्री भारती ठाकुर द्वारा नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने पर 2010 में निमाड़ अभ्युदय रूरल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन की स्थापना की थी।

यह संस्था गरीब बच्चों के लिए बालवाड़ी से हाईस्कूल तक की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करती है। निमाड़ अंचल के छात्रों को वेल्डिंग, फर्नीचर बनाने, प्लंबिंग, जुड़ाई कार्य, फूड टेक्नोलॉजी, जैविक कृषि तथा गो-विज्ञान से संबंधित प्रशिक्षण देकर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वनवासी छात्रों की आवास, भोजन एवं शिक्षा की व्यवस्था यहाँ नि:शुल्क की जाती है।