नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी नई 7 सीटर कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल 2 अक्टूबर को यह कार लॉन्च की जा सकती है। इस एसयूवी को कंपनी 15 अगस्त 2021 को पेश करेगी। इस कार के फीचर्स तो लगातार सामने आ रहे है। कंपनी अक्सर ही टीजर जारी करती रहती है। महिंद्रा की यह कार सेगमेंट के सबसे आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली है।
जानकारी के मुताबिक इस तस्वीर को कंपनी चकन मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में क्लिक किया गया है। चकन प्रॉडक्शन यूनिट पुणे में स्थित हैं। पहली बार इस कार की क्लियर तस्वीर सामने आई है।कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। 2021 महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी के लुक की बात करें, तो स्पाई तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील्स, सी-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे।
वहीं, कार के अंदर डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-स्टाप, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह कार भारत में काफी पॉप्युलर रही कार महिंद्रा एक्सयूवी 500 को रिप्लेस करेगी। नई महिंद्रा एक्सयूवी 700 को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म डब्ल्यू 601 पर बनाया गया है।