सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने ऑनलाइन वायरल हो रही एक मॉर्फ्ड तस्वीर की कड़ी निंदा की है। इस तस्वीर में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को गले लगाते हुए दिखाया गया है। तस्वीर वायरल होने के बाद प्रीति जिंटा का रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, आईपीएल 2025 के दोबार शुरू होने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हुए। इस मैच को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। मैच के बाद प्रीति जिंटा ने राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की।

मॉर्फ्ड फोटो हुई वायरल

राजस्थान रॉयल्स ने इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें वह दोनों खिलाड़ियों से छोटी और सम्माजनका मुलाकात को दिखाया गया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें प्रीति जिंटा को वैभव सूर्यवंशी को गले लगे हुए दिखाया गया था। तस्वीर वायरल होने के बात प्रीति जिंटा का रिएक्शन आया।

#प्रिटीजिंटा #वैभवसूर्यवंशी #फेकन्यूज #वायरलफोटो #प्रिटीजिंटा_भड़ास #सोशलमीडिया #बॉलीवुड