आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। अब हालही में रुबीना ने अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह प्रेग्नेंसी में भी एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
वीडियो में रुबीना को अलग- अलग वर्कआउट करते हुए देखा गया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- वह सशक्त है, वह अजेय है, वह कौन है? वह तुम हो और मुझे तुम पर गर्व है। रुबीना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
16 सितंबर को की थी अनाउंसमेंट
रुबीना ने 16 सितंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- जब हमने डेट करना शुरू किया था तभी हमने एक-दूसरे से ये वादा किया था कि हम पूरी दुनिया घूमेंगे। हमने शादी की और अब हम एक परिवार के तौर पर अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। जल्द ही हमारे साथ नन्हा सा एक ट्रैवलर भी होगा।
US में मनाया वेकेशन
हालही में रुबीना लाइमलाइट से दूर रहने के लिए पति अभिनव शुक्ला के साथ एक लॉन्ग वेकेशन पर यूएस गई थीं, जहां दोनों ने अच्छा समय बिताया। रुबीना ने वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
2018 में रुबीना- अभिनव ने की थी शादी
बता दें, रुबीना ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शिमला में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, फिर दोनों ने साथ में बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कुछ बातों के कारण उनमें और अभिनव में मनमुटाव था, दोनों तलाक भी लेना चाहते थे। हालांकि, कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। तभी से दोनों साथ में बहुत खुश हैं। और अब इन दिनों अपनी लाइफ के इस नए फेज को इंजॉय कर रहे हैं।