सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस ने मल्लिकाजान की भूमिका में जान डाल दी है। हर कोई मनीषा कोइराला के किरदार की तारीफ कर रहा है। प्रीति जिंटा ने भी मनीषा कोइराला के काम की तारीफ करते हुए उन्हें टैलेंट का पॉवर हाउस बताया।
मनीषा कोइराला ने हाल ही में इंस्टाग्राम अपनी कुछ तस्वीरों शेयर की। जिस पर प्रीति जिंटा ने लिखा है- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आज मैंने आपका शो ‘हीरामंडी’ देखकर खत्म किया है। मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि आप टैलेंट की पॉवर हाउस हैं।
प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ फिल्म ‘दिल से’ डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए मनीषा कोइराला के बारे में प्रीति लिखती हैं- आपने मुझे कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि आप सुपरस्टार हैं और मैं न्यूकमर हूं। आप जितनी बेहतरीन कलाकार हैं,उससे भी ज्यादा बेहतरीन इंसान हैं। आपने जिस प्यार और उदारता से मुझे गले लगाकर मेरा स्वागत किया था वह क्षण आज भी मेरी यादों में एकदम ताजा है। आप मेरे लिए हमेशा हीरो रहेंगी।
वहीं, मनीषा कोइराला ने पोस्ट में लिखा है- मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल की होने के बाद मेरी जिंदगी इस तरह से दूसरे पड़ाव पर पहुंच जाएगी और हीरामंडी करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। ओटीटी के आने से जिस तरह से बदलाव आया है,उस बदलते युग का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली समझती हूं।