आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष सोमवार को मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं धार जिले के कांग्रेस प्रवक्ता श्री दुर्गेश वर्मा ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर श्री वर्मा भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया।
श्री दुर्गश वर्मा ने पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर जनसेवा के लिए भाजपा की सदस्यता ली। वह वर्तमान में मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव व धार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हैं। पूर्व में नगर अध्यक्ष कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं, साथ ही श्री वर्मा की माताजी श्रीमती फूलकुंवर बाई मंडी डायरेक्टर एवं डही के गाजगोता में सरपंच रही हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री जयदीप पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी उपस्थित थे।