सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिलहाल ‘एनटीआरनील’ के नाम से जानी जा रही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। चर्चा है कि फिल्‍म का नाम ‘ड्रैगन’ रखा जा सकता है। माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और इसके ऐलान के बाद से ही फैन्स गदगद हैं। हालांकि, इसकी कहानी को लेकर फिलहाल पर्दा बना हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और चर्चित कोलैबोरेशन्स में से एक है।

जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील की धमाकेदार जोड़ी अब माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस बड़ी घोषणा के बाद से फैन्स में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। माइथ्री मूवी मेकर्स पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है, लेकिन ‘एनटीआरनील’ को उनका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भव्य प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इस मेगा प्रोजेक्ट को माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ-साथ एनटीआर आर्ट्स जैसे नामी बैनर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो इसे एक शानदार विजुअल ट्रीट बना देगा। फिल्म को कल्याण राम नंदामुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यालमंचिली और हरीकृष्ण कोसाराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

प्रशांत नील की सिग्नेचर स्टाइल और हार्ड-हिटिंग नैरेटिव, साथ ही जूनियर एनटीआर की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म को एक नई ऊंचाई देने वाली है। ‘एनटीआरनील’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई एक्सपीरियंस बनने जा रही है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा। फिल्म को 25 जून 2026 को रिलीज किया जायेगा और उसका नाम है एनटीआरनील।

#प्रशांतनील, #एनटीआरनील, #फिल्मरिलीज, #2026, #हिंदीफिल्म, #सिनेमाघर, #बॉलीवुड