सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये गये । इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत देश भर के कुल 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


इंदौर में इस अवसर पर सावित्री ठाकुर, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में रविन्द्र नाट्य गृह ,आर एन टी मार्ग इंदौर में रोजगार मेला आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम मे तुलसीराम सिलावट, जल संसाधन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, शंकर लालवानी, सांसद,इंदौर, सुश्री उषा ठाकुर, विधायक विधानसभा क्षेत्र महू भी उपस्थित रहे।


इस रोजगार मेले में भारतीय डाक विभाग के 253 , भारतीय रेलव के 46 सीमा सुरक्षा बल के 03 , केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 04, उच्च शिक्षा विभाग (स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर) के 01, फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के 02 एवं भारतीय स्टेट बैंक के 14 सहित चयनित कुल 323 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर सावित्री ठाकुर ने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।


इस अवसर पर आईआईटीटीएम ग्वालियर के सभागार में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले को संबोधित करते हुए केन्द्रीय आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि अपनी आजीविका के माध्यम से परिवार की सेवा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की सेवा भी करें।

उन्होंने कहा खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली देश के 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उनमें ग्वालियर जिले के 205 युवा शामिल हैं। सभी युवा केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवायें देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने की। ग्वालियर जिले के चयनित युवाओं को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि यदि कार्य करने की नीयत अच्छी होती है तो नीति भी अच्छी होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह करके दिखाया है।


इस अवसर पर जबलपुर के मानस भवन में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यहां पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां पर 291 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार ने कहा युवाओं से कहा कि देश और समाज के विकास में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को जो विजन देश लेकर चल रहा है उसमें भी युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

#प्रधानमंत्री_मोदी #नियुक्ति_पत्र #सरकारी_नौकरी