आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ (म.प्र) की प्रदेशिक बार्षिक बैठक दिनांक 23 जनवरी 2023 को खाती समाज धर्मशाला हलालपुरा बसस्टैंड भोपाल में आयोजित की गई जिसमें संग़ठन विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कार्यकारणी का पुनः गठन सर्वसहमति से किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में  कमलसिंह गौड़ ,प्रदेश उपाध्यक्ष  अशोक पटेल, प्रदेश महामंत्री  विक्रम तिवारी,प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक पाटीदार,प्रदेश सचिव  महेन्द्र वर्मा, प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र दुवे,तथा मार्गदर्शक मंडल में स्थाई आजीवन सदस्य  भानुप्रताप सिंह मार्गदर्शक मंडल सदस्य गिरिराजसिंह गुर्जर,  विजयशंकर सिंह , पदम सिंह , कैलाश टाडा,  भगवान सिंह , धरमसिंह , निर्वाचित किये गए बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि संभाग व जिला इकाइयां यथावत कार्यरत रहेगी संभाग व जिला इकाइयों के पुनः गठन सदस्यता अभियान के अंतर्गत किया जाना तय हुआ तद उपरांत संगठन ने निश्चित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री जी के नाम मांग पत्र उनके निज सहायक को सोपा जिसमे सुरजधारा, अन्नपूर्णा योजनाओं का 3 बर्ष से लंबित भुगतान शीघ्र कराने, 500 mt सहग्रेडिग प्लांट की लिष्ट शीघ्र जारी करते हुए निर्माण एजेंसी हित ग्राही संस्था को बनाने,मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना बर्ष 17-18में घोषित शेष सभी बीज उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग पत्र सोप कर विश्वास जताया कि संगठन की सारी मांगे 30 दिवस में पूर्ण हो जाएगी अंत मे नए अध्यक्ष  कमल सिंह गौड़ ने प्रदेश के हर जिले से आये बीज उत्पादक कृषक प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया