सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कानपुर के प्रसिद्ध जेके टेंपल में इस वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव को अद्वितीय धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार की शाम को मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े और भव्य मेले का आनंद लिया। इस वर्ष पहली बार मंदिर में ‘कान्हा कोठी’ सजाई गई, जिसने श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
महोत्सव का शुभारंभ गुरुकुल के शिक्षार्थियों द्वारा वेद पाठ की प्रस्तुति से हुआ, जिससे आध्यात्मिक संध्या की शुरुआत हुई। इसके बाद, वैष्णो देवी और अमरनाथ गुफा की झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर को सुन्दर फूलों और लाइट्स से सुसज्जित किया गया, जिससे चांदनी रोशनी में मंदिर की शोभा अद्भुत रही।
कलाकुंज ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण लीला ने सभी का मन मोह लिया। रिदम ग्रुप ने देवकी-वासुदेव विवाह और भविष्यवाणी का सुंदर नाट्य मंचन किया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इसके अलावा, स्वरांजलि ग्रुप के कलाकारों ने भी कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी।
मंदिर परिसर में ‘कान्हा कोठी’ से भगवान के शृंगार, आभूषण और पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी की गई। इस वर्ष पहली बार माता वैष्णों देवी और बाबा अमरनाथ गुफा का भव्य सेटअप भी लगाया गया, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष आनंद प्राप्त हुआ।
आज, 26 अगस्त को, योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर में भव्यता के साथ जन्माष्टमी मनाई जाएगी। कलाकुंज ग्रुप, रिदम ग्रुप, कलानिधि ग्रुप, नवरंग ग्रुप, कृष्ण कलाकुंज ग्रुप, और धनश्री बैंड द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो इस उत्सव को और भी खास बनाएंगी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिमय माहौल के बीच, कानपुर का जेके टेंपल इस जन्माष्टमी पर भक्ति और उल्लास के रंग में डूबा हुआ है।