सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 22 जुलाई को भोपाल और 23 जुलाई को होशंगाबाद संभाग के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों से संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि श्री पटवारी 22 जुलाई को भोपाल संभाग और 23 जुलाई को होशंगाबाद संभाग के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में संगठनात्मक विचार-विमर्श कर आगामी संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा करेंगे। उक्त संगठनात्मक बैठक में जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं लोकसभा प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे।