सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘हनुमान’ फेम डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने तेलुगु सुपरस्टार प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ पर बात करते हुए कहा कि वो फिल्म के कुछ सीक्वेंस से हर्ट हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म पर बात करते हुए प्रशांत ने कहा कि इसमें कुछ कमाल के सीक्वेंस थे जिन्हें देखकर मैं दंग रह गया, तो वहीं कुछ ऐसे सीन भी थे जिन्हें देखकर मुझे दुख हुआ।
‘आदिपुरुष’ देखकर मेरी फिल्ममेकिंग पर कोई असर नहीं हुआ: प्रशांत
इंटरव्यू में जब प्रशांत से पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘आदिपुरुष’ को एक सबक के तौर पर देखा ? ताकि वो अपनी फिल्म में वो गलतियां ना करें जो उस फिल्म में की गई हैं.. तो डायरेक्टर ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। भले ही यह फिल्म बनती या नहीं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी फिल्म वैसे ही बनाता जैसा मैंने इसे बनाया है।
अगर मैंने ‘आदिपुरुष’ भी बनाई होती तब भी मैं वो गलतियां नहीं करता जो उस फिल्म के मेकर्स ने की। यह मेरा फिल्ममेकिंग स्टाइल ही नहीं है। इस फिल्म से मेरी फिल्ममेकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।’
‘फिल्म के कुछ सीक्वेंस वाकई कमाल के थे’
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इस इंटरव्यू में प्रशांत ने आगे कहा, ‘मैंने जब ‘आदिपुरुष’ देखी तो कुछ सीक्वेंस इतने कमाल के थे कि मैं उन्हें देखकर दंग रह गया। मैं शायद कभी उस तरह का नहीं सोच पाता। वहीं कुछ सीक्वेंस ऐसे भी थे जिन्हें देखकर मैं बहुत हर्ट हुआ। मेरे ख्याल से हर फिल्ममेकर ऐसे ही सोचता है।’
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी ‘आदिपुरुष’
जून 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के VFX और डायलॉग्स की काफी आलोचना हुई थी। लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने श्रीराम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया था। फिल्म के लिए इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया गया था।
‘हनुमान’ ने वर्ल्डवाइड कमाए 250 करोड़ रुपए
बात करें फिल्म ‘हनुमान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्में ने 15वें दिन यानी अपने तीसरे शुक्रवार को 8 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 158 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड ‘हनुमान’ ने अब तक 250 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।