आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘बाहुबली’ फेम साउथ के सुपरस्टार प्रभास आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।

इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने प्रभास को बर्थडे विश भी किया है। होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘राजा के सेनापति सालार, प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ ‘सालार’ 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

शाहरुख स्टारर डंकी से होगा क्लैश

बड़ी बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ से होगा। शाहरुख खान की फिल्म डंकी की रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है पर यह तय है कि फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इस क्लैश से सालार और डंकी दोनों फिल्मों को ही नुकसान होगा।

काफी वक्त से टल रही है फिल्म रिलीज

सालार की अनाउंसमेंट दिसंबर 2020 में हुई थी। शुरुआत में इसे 14 अप्रैल 2022 में रिलीज किया जाना था पर कोविड के चलते ऐसा हुआ नहीं।

इसके बाद यह फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके लिए विदेशों में रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग तक हो गई थी पर फिर अचानक मेकर्स ने अनाउंस किया कि यह फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। वजह यह थी कि इसके VFX पर काम बाकी था। अब फाइनली यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

KGF फेम डायरेक्टर संग पहली बार काम कर रहे प्रभास

सालार को ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया है। जहां ‘KGF’ सीरीज की दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं ऐसे में सालार को लेकर फैंस की एक्सपेक्टेशंस भी हाई हैं। फिल्म के टीजर को पहले ही पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है।

केजीएफ की कहानी से लिंक हो सकती है सालार

फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म का टीजर देखने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सालार को प्रशांत नील अपनी दूसरी फिल्म ‘केजीएफ’ से लिंक करेंगे।

फ्लाॅप रहीं है प्रभास की पिछली तीन फिल्में

भले ही प्रभास पैन इंडिया स्टार हैं पर उनकी पिछली तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधेश्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। प्रभास को अपने करियर में स्टारडम बाहुबली फ्रेंचाइज से मिला था। उनकी आखिरी हिट फिल्म 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ थी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

सालार Vs डंकी पर एक्सपर्ट्स की राय:ईगो छोड़ बातचीत करनी चाहिए, तरण आदर्श बोले- फैंस आपस में लड़ेंगे; 100 करोड़ का नुकसान होगा

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि, इससे भी बड़ी खबर यह है कि सालार भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। सोमवार को यह खबर आई है कि प्रभास की एक्शन पैक्ड फिल्म सालार भी इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होगी।