सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : PPS मोटर्स, जो भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल रिटेल समूहों में से एक का हिस्सा है, ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी और पहली 24×7 BharatBenz वर्कशॉप की शुरुआत की है। इस अत्याधुनिक वर्कशॉप का उद्घाटन Daimler India Commercial Vehicles के रीजनल सर्विस मैनेजर, श्री सैयद फैसल की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर 75 से अधिक प्रमुख ग्राहक, फ्लीट ऑपरेटर और व्यापार भागीदार उपस्थित रहे। यह वर्कशॉप लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित बंथरा, जुनाबगंज में रणनीतिक रूप से स्थापित की गई है।
60,000 वर्गफुट में फैली इस वर्कशॉप में 15 आधुनिक सर्विस बे हैं, जो सालाना लगभग 7,500 वाहनों को सेवा प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। 85 प्रशिक्षित पेशेवरों की टीम यहां दिन-रात सेवा प्रदान करेगी। साथ ही, ड्राइवरों के लिए वातानुकूलित विश्राम क्षेत्र भी उपलब्ध हैं।
यह सुविधा BharatBenz फ्लीट को सपोर्ट करने में मदद करेगी जो एक्सप्रेसवे और रिंग रोड जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं। यह बस ऑपरेटरों के लिए भी सेवाएं प्रदान करेगी।
PPS मोटर्स के प्रबंध निदेशक श्री राजीव संघवी ने कहा, “यह वर्कशॉप हमारी सेवा प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह व्यस्त ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर पर चलने वाले कमर्शियल वाहनों को दिन-रात सहायता देगी और ग्राहकों की लाभप्रदता बढ़ाएगी।”
उत्तर प्रदेश में PPS मोटर्स की यह 15वीं BharatBenz सेवा इकाई है और जल्द ही 10 और स्थानों पर नई वर्कशॉप्स शुरू की जाएंगी।
#PPSमोटर्स #BharatBenz #लखनऊवर्कशॉप #24×7सेवा #ट्रकसेवा #उत्तरप्रदेश #कामर्शियलवाहन