भोपाल । छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट के मुख्य मार्गों में मंगलवार सुबह कुछ दीवारों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लापता के पोस्टर लगे पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में इन पोस्टरों को दीवार से हटाया तथा पोस्टर लगाने वाले शरारती तत्वों की पड़ताल प्रारंभ कर दी है। दरअसल मंगलवार देर रात्रि शरारती तत्वों ने ये शरारत की है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अतुल सिंह और सीएसपी मोती लाल कुशवाहा ने इन पोस्टरों को हटवाया तथा नगर में घूम-घूम कर पोस्टरों की पड़ताल की हालांकि है पोस्टर सिर्फ कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास ही लगाए गए थे।
छात्रों के लिए मामा हुए लापता
कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के ऊपर तीन बार लापता लिखा है। सीएम की फोटो के नीचे लिखा है-मामा लापता है, छात्रों को मिल नहीं रहे है ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं, 4 साल से वैकेंसी निकालवा नहीं रहे हैं, एमपीपीएससी 2019/2020 का रिजल्ट निकलवा नहीं रहे है, एमपीपीएससी 2021 की वेकन्सी का भी कोई पता नहीं है इतना ही नहीं पीईबी की भर्तियां 3-4 साल से निकल नहीं रही है, जिसके कारण लाखों छात्र- छात्राएं डिप्रेशन में है, जिस भी सज्जन को मामा जी दिखे कृपया उन्हें यें जानकारी देना। इनाम जो भी मामा जी तक हमारी बात बहुत पहुंचाएगा उसे लाखो अभ्यार्थियों की दुआएं लगेगी। (बेरोजगार है पैसे नहीं है हमारे पास)प्रेषक समस्त एमपीपीएससी/पीईबी अभ्यार्थी।
प्रशासन नहीं दे रहा बयान
गौर किया जाए तो पूरे छिंदवाड़ा में धारा 144 लागू है ऐसे में सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास इस तरह के पोस्टर लगाना प्रशासन की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। हालांकि इस मसले पर अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं रखा है ।