सतना |   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार अनुपस्थित श्रेणी के 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन) मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 के उप निर्वाचन में संबंधित क्षेत्र के ऐसे कुल 914 मतदाताओं ने फार्म 12डी भर कर घर बैठे पोस्टल मतदान से मतदान की सुविधा चाही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 के उप निर्वाचन में पोस्टल मतपत्र से मतदान की सुविधा चाहने वाले मतदाताओं का मतदान कराने कुल 14 दल गठित किए हैं। इन दलो में मतदान अधिकारी क्रमांक एक और दो, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी भी शामिल किए गए हैं। गठित मतदान दलों के अधिकारियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारी डाक मतपत्र डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव और मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता ने द्वितीय प्रशिक्षण दिया और प्रशिक्षण स्थल पर डेमो स्वरूप मतदान केंद्र बनाकर पोस्टल मतदान की प्रक्रिया समझाई।

डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रैगांव के कुल 914 मतदाताओं ने यह सुविधा चाही है। मतदान की तिथि से पूर्व ऐसे मतदाताओं के लिए पोलिंग पार्टी उनके घर जाकर विधि-सम्यक रूप से मतदान कराएगी। ऐसे मतदाता से मतदान कराने के लिए पोस्टल मतदान का कार्यक्रम जारी किया गया है। पोलिंग पार्टी 21 से 25 अक्टूबर के बीच प्रतिदिन मतदाताओं तक पहुंच कर अपने आवंटित क्षेत्र के चिन्हित ऐसे सभी मतदाताओं का पोस्टल बैलेट मतदान कराएगी।