नई दिल्ली । कुछ वर्षों से भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खूब बिक्री हो रही है। ऐसे में इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, होंडा और यामाहा जैसी पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा कर रही टीवीएस और ऐथर एनर्जी जैसी कंपनी भी बेहतर बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।

बीते एक साल से सुनने को मिल रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस साल दीवाली तक हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर दिख सकता है। माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज, टीवीएस, ऐथर और ओला समेत अन्य कंपनियों से स्कूटर से बेहतर हो सकता है।

इस बाबत हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ताइवान बेस्ड ईवी मेकर गोगोरो से हाथ मिलाया था और हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प का ऐथर एनर्जी से भी करार हुआ है। इस साल सुजुकी अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ला सकती है। बीते दिनों सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग के दौरान झलक भी दिखी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में होंडा भी अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ला सकती है।

हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस साल टीवीएस मोटर कंपनी भी टीवीएस क्रेऑन नाम से दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री होती है। इन सभी कंपनियों का फोकस अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही बेहतर बैटरी रेंज पर रहेगा। बता दें कि भारत में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से टू-व्हीलर्स चढ़ने वाले भी काफी परेशान हैं, ऐसे में उनके पास इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छे विकल्प के रूप में है।