सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी नई किताब ‘अनलीश्ड’ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने मोदी को “चेंज मेकर नेता” बताया और कहा कि ऐसे नेताओं की हमें आवश्यकता है। किताब का एक विशेष अध्याय ‘ब्रिटेन एंड इंडिया’ भारत के साथ संबंधों पर केंद्रित है।
जॉनसन ने अपनी पहली मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वे नवंबर 2015 में लंदन के मेयर थे, तब मोदी से मिलने पर उन्हें एक विशेष ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने लिखा, “मोदी ने मेरा हाथ पकड़कर ऊपर उठाया और हिंदी में कुछ कहा। मुझे वो नहीं समझ आया, लेकिन मुझे एक अनोखी एनर्जी महसूस हुई।”
जॉनसन ने नेहरू के एक बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारत हमेशा रूस का साथ देगा।” इस परिप्रेक्ष्य में, जॉनसन ने भारत के रूस के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को समझने की कोशिश की। उन्होंने भारत की गुट निरपेक्षता की नीति को भी समझा और लिखा कि यह समय बदलाव का है।
किताब में भारतीय शादियों के प्रति अपनी रुचि का भी जिक्र करते हुए, जॉनसन ने कहा कि वे कई भारतीय शादियों में शामिल हुए हैं, क्योंकि उनकी पूर्व पत्नी का भारतीय पृष्ठभूमि से संबंध है। उन्होंने अपने पीएम रहते हुए भारतीय मूल के मंत्रियों को अपने कैबिनेट में शामिल किया, जिसमें ऋषि सुनक और प्रीति पटेल शामिल थे।
अंत में, जॉनसन ने अपने पीएम पद से हटाए जाने को एक गलती बताया, जो उन्होंने देश और पार्टी दोनों के लिए गलत ठहराया।