मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही। सप्ताह के पहले ही कारोबार दिन सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आये हैं। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 100 अंक से अधिक नीचे आने के बाद 64.21 अंक करीब 0.12 फीसदी ऊपर आकर 55,646.79 अंक पर था। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 14.95 अंक तकरीबन 0.09 फीसदी बढ़कर 16,578 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन फीसदी से अधिक की तेजी टेक महिंद्रा के शेयरों में आई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयरों भी ऊपर आये।

दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। गत  सत्र में सेंसेक्स 145.29 अंक या 0.26 फीसदी बढ़कर 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 16,563.05 पर बंद हुआ था।