बिलासपुर । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्कूल खुलने के बाद जहां एक ओर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोगीसर की हालात कुछ अलग ही तस्वीर बयां कर रही है । हम बात कर रहे हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की जोगीसार गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग की जिसके ग्राउंड फ्लोर के निर्माण कार्य को महज 4 साल बीते हैं तो वही फस्र्ट फ्लोर में निर्माण कार्य को हुए मात्र 2 साल ही बीते हैं इसके बाद भी स्कूल की बिल्डिंग की हालत ऐसी है मानो कि कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है। स्कूल की सारी क्लासों में पानी सीपेज हो रहा है छ्ते टपक रही है जो बिल्डिंग को कमजोर बना रहा है बिल्डिंग के कमरों में पानी की धाराओं से जहां एक ओर शॉर्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जर्जर हालत होने से किसी भी वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसके चलते एक ओर शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में समस्या आ रही है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों को क्लास अटेंड करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो उन ढाई सौ बच्चों के लिए खतरा बनकर साबित ना हो जो स्कूल में पढ़ रहे हैं यह भी एक चिंता का सबब बना हुआ है।