मुंबई । हमेशा विवादों में रहने वाली पूनम पांडे अपनी अदाओं से सबका ध्यान खींच ही लेती हैं। उनकी नॉटी हरकतें लोगों को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने दिलकश अंदाज से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। पूनम पांडे अपनो बोल्ड अवतार में अक्सर नजर आती हैं। एक बार फिर वह ऐसे ही लुक में दिखाई दे रही हैं। समंदर के किनारे वह बिकिनी पहने इठलाती-बलखाती दिख रही हैं।
पांच तस्वीरे में वह अपने अलग-अलग पोज दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बीच लव। इन तस्वीरों के देख फैन्स भी फायर इमोजी शेयर कर उनके ग्लैमरस और गॉर्जियस बता रहे हैं। कुछ तो उनके इस सिजलिंग पोज को देखकर आंहे भरता दिखाई दे रहा है। पूनम इन फोटोज में अपने फ्रंट और बैक दोनों ही लुक को बड़े ही दिलकश अंदाज में पेश कर रही हैं। उनका इंस्टाग्राम भी ऐसी तमाम तस्वीरों से पटा पड़ा रहता है।
कुछ दिन पहले भी उनका भुट्टा खाता हुआ, तो कभी आम खाता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। उसमें भी वह बहुत ही अलग तरह से लोगों को रिझा रही थीं। कुछ दिन पहले भी उनका भुट्टा खाता हुआ, तो कभी आम खाता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। उसमें भी वह बहुत ही अलग तरह से लोगों को रिझा रही थीं। पूनम पांडे फिलहाल तो अकेली हैं। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। यहां उन्होंने कभी टॉप उतारने की बात कही, तो कभी उन्हें खुले में नहाते हुए देखा गया था।
मतलब इस शो में रहते हुए वह जितनी पॉपुलैरिटी हासिल कर सकती थीं, उन्होंने वह सब किया। साथ ही अपनी शादी से जुड़ी भी कई बातें बताईं। खुलासा किया कि उनका पति उन पर किस तरह कथित तौर पर जुल्म करता था।
पूनम पांडे ने ‘नशा’, ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’, ‘आ गया हीरो’ समेत कई फिल्मों काम किया है।
साल 2011 के वर्डकप के फाइनल मैच के दौरान भी न्यूड होने की बात कही थी। इस वजह से भी पूनम पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि पूनम अपने ऐसे-ऐसे पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं कि चंद सेकेंड में वह वायरल भी होने लग जाते हैं। कभी वह टॉपलेस हो जाती हैं तो कभी वह बिकिनी में गदर काटती हुई नजर आती हैं।