मुंबई  । अपनी बोल्ड और ग्लैमरस इमेज के चलते भी एक्ट्रेस पूनम पांडे विवादों से घिरी रहीं। लेकिन, अब एक्ट्रेस अपनी इस इमेज से बाहर आना चाहती हैं और कुछ सीरियस रोल करना चाहती हैं। पूनम पांडे का कहना है कि वह अब बोल्ड और ग्लैमरस रोल्स से अलग सीरियस किरदार निभाना चाहती हैं। वह दर्शकों को अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने के लिए फिल्मों में मां-बहन के रोल करना चाहती हैं।

एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने सीरियस रोल निभाने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इमेज, सोशल मीडिया पोस्ट्स और पोर्न इंडस्ट्री पर भी बात रखी है। पूनम पांडे ने कहा- ‘मैं सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे बोल्ड वीडियोज और तस्वीरें डालती हूं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हूं और मैं ऐसी ही हूं। हो सकता है कि हमारी सोसाइटी का माइंडसेट अलग हो, लेकिन जब आप मुझे बोल्ड कहते हैं तो ये मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत शब्द है।’ ‘मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं, वे सब अलग हैं। औरतें मुझसे कहती हैं कि मेरे पति आपको बहुत पसंद करते हैं। कपल्स मेरे साथ फोटोज क्लिक कराते हैं।

लोग अब ओपन माइंड हो चुके हैं और ये सब देखकर अच्छा लगता है। मैं सोशल मीडिया पर जो कुछ करती हूं, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हूं। जो लोग मुझ पर गलत कमेंट करते हैं, मैं उनकी परवाह नहीं करती। कई लोग कहते हैं कि मैं पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, लेकिन उन्हे इरॉटिका और पोर्न के बीच का अंतर नहीं पता होता है।’पूनम ने आगे कहा- ‘मैं खुद हमेशा से पोर्न इंडस्ट्री के खिलाफ रही हूं। हमारे देश में इसके लिए एक्सेप्टेंस नहीं है और मैं भी नहीं चाहती कि हमारे देश में पोर्न इंडस्ट्री बने। ये हमारे कल्चर से अलग है। मै इरॉटिका करती हूं और हमारा देश भी इरॉटिका के लिए जाना जाता है, यह कामसूत्र का देश है। मैं बोल्डनेस की बात करती हूं, जो खूबसूरत है। पोर्न को इसमें लेकर ना आएं।’ इसके साथ ही पूनम ने कहा का कि वह अब फिल्मों में कुछ सीरियस किरदार निभाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा – ‘मैं ग्लैमर डॉल के रूप में इंडस्ट्री में जानी जाती हूं, लेकिन मेरी आगे की प्लानिंग सीरियस रोल्स करने की है। मैं इंटेंस किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे अब फिल्मों में मां या बहन के रोल निभाने हैं और मुझे इससे कोई परहेज नहीं है। मैं ये जरूर करना चाहूंगी।’ बता दें कि पूनम पांडे  बीते दिनों पति सैम बॉम्बे के साथ हुए अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में रही थीं। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मुंबई पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया था।