सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे के खिलाफ 3 शिकायत दर्ज किए गए हैं। पूनम पांडे के खिलाफ पहली शिकायत की मांग एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने की। इसके बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अब, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी द्वारा पूनम पांडे के खिलाफ तीसरी लिखित शिकायत दी गई है।

उन्होंने मांग की है कि पूनम के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए, क्योंकि पूनम ने पब्लिसिटी पाने के लिए खुद की मौत की झूठी अफवाह फैलाई और लोगों को गुमराह किया। वहीं मुंबई पुलिस का कहना है इस मामले में लीगल तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा है। पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। पत्र में लिखा है- सर्वाइकल कैंसर की वजह से मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सभी को सदमे में डाल दिया।

पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए- फिल्ममेकर अशोक पंडित

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने कई लोगों के इमोशन्स के साथ खेला है। उन्होंने उन सभी लोगों का भी मजाक उड़ाया जो सर्वाइकल कैंसर से लड़ रहे हैं। मैं सभी गवर्नमेंट लॉ एंजेसी से अपील करूंगा कि पूरे देश से झूठ बोलने पर और यह नाटक रचने पर एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस दर्ज किया जाए। इस मामले में शामिल पीआर एजेंसी को भी सजा मिलनी चाहिए।

सत्यजीत तांबे ने शिकायत की मांग की

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य सत्यजीत तांबे ने झूठी जानकारी का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से भारतीय न्याय संहिता 195 की धारा 1 (2023) के तहत पूनम पांडे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या था पूरा मामला

एक्टर-मॉडल पूनम पांडे ने अपनी डेथ की फेक न्यूज क्रिएट करके सभी को चौंका दिया है। शनिवार को एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो जिंदा हैं। उनकी डेथ सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है। उन्होंने इसके प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा था।

वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए।

मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।’

गर्व है कि मुझे अपनी डेथ न्यूज से जो अचीव करना था वो किया

‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना था जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर।

हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा है.. पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’