कंगना रनोट के शो लॉक-अप के बीते एपिसोड में पूनम पांडे ने मुनव्वर फारूकी और अंजली अरोड़ा की बड़ती नजदीकियों पर कमेंट किया है। दरअसल मुनव्वर और अंजली की दोस्ती हर गुजरते दिन के साथ गहरी हो रही है। इस वजह से मुनव्वर ने पूनम पांडे और सायशा शिंदे को अचानक से साइडलाइन कर दिया है।
इससे दोनों मुनव्वर से गुस्से में हैं। इस बीच सायशा और पूनम एक दूसरे से बात करती हैं और कहती हैं कि मुनव्वर शादी छुपाकर 21 साल की लड़की पटा रहा है। पूनम इस बारे में बात करते हुए सायशा से कहती हैं, “मुनव्वर अपनी शादी छुपाकर 21 साल की लड़की को पटा रहा है।
वो लड़की कोविड के दौरान 4 रील्स बनाकर हिट हो गई। मैंने उससे दिल से दोस्ती की थी। भगवान ऐसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी न दे। मुनव्वर ने तुम्हें भी अटका कर रखा है। यहां तुम्हारे लिए न तो अंजली है और न मुनव्वर।”