अभिनेत्री पूजा हेगड़े साउथ फिल्मों में धूम मचाने के बाद अब वह बॉलीवुड पर फोकस कर रही हैं। पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम रिलीज होने वाली थी लेकिन उससे पहले कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दी और फिल्म को टाल दिया गया है। इस वक्त पूजा मालदीव में छुट्टियां बीता रही हैं जहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। पूजा हेगड़े का बोल्ड लुक फैन्स को पसंद आ रहा है और उनकी तारीफें करते थक नहीं रहे हैं।

समंदर किनारे पूजा अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीर में पूजा ने फ्लोरल प्रिंट बिकिनी टॉप पहना हुआ है साथ ही व्हाइट कलर का श्रग लिया हुआ है। पूजा ने इसके साथ मैचिंग पैंट कैरी किया है। उनके बाल खुले हुए हैं और हवा से लहरा रहे हैं।

पूजा मालदीव की खूबसूरत लोकेशन को एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। पूजा की इस तस्वीर पर अभी तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।