आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फॉर्मर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी टूटी हुई शादी और शराब की लत पर खुलकर बात की है। पूजा ने बताया कि शादी के बाद उनका अस्तित्व खत्म हो चुका था। इस शादी से निकलने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया था। कुछ समय बाद वो समझ गईं कि एक बुरी शादी से निकलने के लिए शराब की गिरफ्त में जाना गलत था। आखिरकार उन्होंने 7 साल पहले शराब की लत से भी निजात पा ली। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने अपने करियर की तुलना छोटी बहन आलिया भट्ट से भी की है।

हाल ही में पूजा भट्ट अनचेन माय हार्ट बुक लॉन्च करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट पर बात करते हुए कहा है, मेरी बहन आलिया भट्ट इसलिए कामयाब है, क्योंकि उसे पता है कि क्या शेयर करना है क्या नहीं। लेकिन मैंने सीखा है कि ये तब ही काम करता है, जब आप या तो सच बोल रहे हो या दिल से बोलते हो। जब मैं अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं फेम का चौथा सीजन एंजॉय कर रही होती हूं। एक आर्टिस्ट की जिंदगी में 4 सीजन होते हैं। पहला सीजन वो जब लोग कहते हैं कि इस लड़के या लड़की में पोटेंशियल है। दूसरा सीजन वो जब लोग कहते हैं कि ये आ चुकी है। तीसरा सीजन वो जब लोग कहते हैं कि आप खत्म हो गए हैं और चौथा वो जब आप वापसी करते हैं, तो मैं बॉम्बे बेगम से वापस आई।

शादी में मेरा अस्तित्व खत्म हो चुका था- पूजा भट्ट

मनीष मखीजा से अपनी फेल शादी पर बात करते हुए पूजा ने कहा है, मैंने खुद को एक ऐसी शादी में पाया जो चल नहीं रही थी। वो किसी दर्दनाक सिजुएशन की वजह से नहीं टूट रही थी। वो बोरिंग थी। हम में से कोई भी धोखा नहीं दे रहा था, ना ही धोखा देने में इंट्रेस्टेड था। एक महिला के रूप में मुझे एहसास हुआ कि मैंने सोसाइटी द्वारा मेरे लिए बनाए गए पैमानों पर खरा उतरते हुए खुद को खो दिया था।

मुझे ये समझने में वक्त लगा कि मैं एक शादी में फंस चुकी हूं, जो मेरे लिए चल नहीं रही है। मैंने अपनी फेमिनिटी खो दी थी। मैं भूल गई थी कि मैं कौन हूं। वो एक बेहतरीन इंसान है, लेकिन मेरी आत्मा में एक अकेलापन था।

शादी टूटने के बाद पूजा भट्ट को शराब की लत लग गई थी। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने शराब को एक बैंड एड की तरह इस्तेमाल किया। मैं फंस चुकी थी और मुझे जंजीरों में जकड़ दिया गया था। सबसे पहले एक अच्छी पत्नी की तरह और फिर शराब की बोतल की चाह में। मैंने खुद से पूछा कि क्या फर्क है एक बुरे रिश्ते और शराब में। मैं इन दोनों को ही खुद का दर्द भूलने के लिए इस्तेमाल कर रही थी। तो मैंने खुद इससे निकलना सीखा। कुछ जादुई हुआ और मैंने शराब की बोतल को लात मार दी। अब 7 साल हो चुके हैं, मैंने नशे नहीं किए।

बता दें कि पूजा भट्ट आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई हैं। पूजा ने टॉप-5 में जगह बनाई थी। फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार पूजा 2022 की फिल्म चुप में दिखी थीं।