मुंबई। कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं और इस समय वो प्रेग्नेंसी के आखिरी समय में हैं। ऐसे में उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली। इस मौके सीरियल की पूरी टीम ने उन्हें खास सरप्राइज दिया। अपने कोस्टार्स और टीम के सदस्यों को प्यार देखकर पूजा बनर्जी इमोशनल हो गईं। पूजा बनर्जी कुमकुम भाग्य में रिया का किरदार निभाती हैं।

पूजा बनर्जी ने अपनी फेयरवेल पार्टी की एक झलक इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। इस वीडियो में एक्ट्रेस रिहाना पंडित रो रही हैं और पूजा बनर्जी उन्हें चुप कराते नजर आ रही हैं। पूजा बनर्जी ने इस वीडियो के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी डाला है। उन्होंने लिखा है, इस खूबसूरत सफर के लिए कुमकुम भाग्य की टीम का शुक्रिया। सेट पर मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे स्पेशल फील कराने से लेकर मुझे प्यार करने के लिए मैं पूरी टीम की शुक्रगुजार हूं।

आगे उन्होंने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि महिलाएं वास्तव में सशक्त हैं और सभी खोई हुई आस्था वापस मिली है ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती है और आपने यह सुनिश्चित किया है कि मेरी गर्भावस्था के दौरान भी मुझे टीम से आराम, देखभाल और प्यार मिले। साथ ही पूजा बनर्जी ने एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्मस को भी धन्यवाद बोला है। पूजा बनर्जी पहले भी कई सुपरहिट शो में नजर आ चुकी हैं।

वे ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’, ‘घर आजा परदेसी’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘दिल ही तो है’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जैसे हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ‘कुमकुम भाग्य’ में पूजा बनर्जी के किरदार को काफी पसंद किया गया था। लोग उनकी खूबसूरती के भी फैन हैं तो वहीं, अब अब बेबी पर फोकस करने के लिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। मार्च के महीने में वो बच्चे को जन्म देने वाली हैं।