सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।
ऋषभ पंत ने फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मैच खेला। इस मौके पर उन्हें टीम की ओर से विशेष जर्सी मिली। वहीं, दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर दिल्ली के कोच पोंटिंग ने अंपायर से बहस की, जिस कारण दो बार गेम रोका गया। वहीं, ध्रुव जुरेल स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। टॉप मोमेंट्स…
1.पंत को मिली स्पेशल जर्सी
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। मैच से पहले, उन्हें टीम के साथियों ने स्पेशल जर्सी दी। जर्सी पर पंत के नाम के साथ ही 100 लिखा था।
पंत ने 2016 में IPL डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने U19 वर्ल्ड कप में भारत को लीड किया। अपने पहले सीजन को छोड़कर, उन्होंने हर साल 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। दिल्ली के किसी अन्य बल्लेबाज ने पंत से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं या ज्यादा छक्के (129) नहीं लगाए हैं।
ऋषभ पंत IPL में सिर्फ दिल्ली की ओर से ही खेले है।
- कुलदीप ने पंत से जबरन DRS का इशारा करवाया, बटलर आउट हुए
पहली पारी के दौरान कुलदीप यादव के कहने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू लिया। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने लेग स्टंप की लाइन के पास बॉल फेंकी। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने इस पर रिवर्स-स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और गेंद उनके पैड पर लगी। कुलदीप यादव के LBW की अपील करने पर भी अंपायर ने बटलर को नॉटआउट दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत DRS लेने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन कुलदीप उनके पास गए और जबरन DRS का इशारा करवाया। कुलदीप काफी आश्वस्त थे और उन्होंने कप्तान को DRS लेने के लिए मजबूर किया। जब बॉल ट्रैकिंग देखी गई, तो उसमें बटलर LBW आउट पाए गए और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 1 विकेट लिया।
- स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बैटर ध्रुव जुरेल स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। उनका विकेट 18वें ओवर में गिरा। एनरिक नॉर्त्या ने उन्हें बोल्ड कर दिया। ओवर की दूसरी बॉल पर जुरेल ने स्कूप खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बहुत ज्यादा ऑफ साइड की ओर चले गए और बॉल उनके बैट से लगकर स्टम्प्स पर जा लगी। जुरेल सिर्फ 20 रन ही बना सके।