सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत IPL 2024 के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद कहा है कि वह टीम के लिए खेलेंगे। पोटिंग ने कहा, ‘पंत का विकेटकीपिंग और कप्तानी करना कन्फर्म नहीं है लेकिन वह बैटिंग तो जरूर करेंगे।’
ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। वह कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से ही फील्ड से दूर हो गए।
पोटिंग बोले- पंत का खेलना टीम के लिए बोनस
रिकी पोंटिंग इस वक्त मेलबर्न में हैं। उन्हें अमेरिका की मेजर लीग (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का हेड कोच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंत से पूरा टूर्नामेंट खेलने की उम्मीद करना उन्हें ठीक नहीं लगता है। लेकिन वह जितना भी खेले टीम के लिए बोनस की तरह रहेगा।
विकेटकीपिंग करना तय नहीं, बैटिंग तो जरूर करेंगे
पोंटिंग ने कहा, ‘ऋषभ खेलने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं लेकिन वह कितने मैच खेल पाएंगे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। टूर्नामेंट शुरू होने में 6 ही सप्ताह का समय बचा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह विकेटकीपिंग कर सकेंगे।
लेकिन मैं एक चीज की गारंटी देता हूं, अगर मैं उनसे अभी खेलने के बारे में पूछूं तो वह जरूर कहेंगे, मैं हर मैच खेलूंगा, कीपिंग भी करूंगा और नंबर-4 पर बैटिंग भी करूंगा। पंत इसी तरह सोचते हैं और हम उन्हें जल्द से जल्द पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं।’
पंत हमारे कप्तान, हमने उन्हें मिस किया
पोंटिंग बोले, ‘पंत शानदार खिलाड़ी हैं। वह हमारे कप्तान हैं और पिछले साल हमने उन्हें बहुत मिस किया। वह एक्सीडेंट के बाद 12-13 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। मैं तो यही कहूंगा कि इस तरह के एक्सीडेंट से बच जाना ही चमत्कार है, वह तो अब क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं।’
14 नहीं तो 10 मैच जरूर खेलेंगे
पोंटिंग ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंत जल्दी फिट हो जाए। अगर वह पूरा टू्र्नामेंट नहीं भी खेल सके तो 14 में से 10 मुकाबले तो जरूर ही खेलेंगे। फील्डिंग नहीं कर सके तो इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करेंगे। उनका खेलना हमारे लिए बोनस की तरह है।’
पोंटिंग ने कन्फर्म किया कि अगर पंत कप्तानी नहीं कर सके तो डेविड वॉर्नर ही टीम की कमान संभालेंगे। वॉर्नर ने पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी की थी। लेकिन टीम 14 मैचों में महज 5 जीत के साथ 9वें नंबर पर रही थी।