चीन की राजधानी में प्रदूषण की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। शुक्रवार को यहां विजिबिलिटी महज 200 मीटर और कई इलाकों में तो इससे भी कम हो गई।

इसके बाद कुछ अहम सड़कों को बंद कर दिया गया। स्कूलों में बच्चों को प्लेग्राउंड्स में जाने से रोक दिया गया। चीन सरकार की तरफ से अब तक इन हालात पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इसी हफ्ते COP26 क्लाइटमेट समिट के दौरान कोयले से बिजली बनाने को लेकर काफी चिंता जताई गई थी। चीन में शुक्रवार को प्रदूषण और स्मोग की वजह यही कोयला माना जा रहा है।