भोपाल। वरिष्ट अधीकारीयो द्वारा संपत्ति संबंधी आरोपीयों के धरपकड के लिये विशेष अभियान विगत दिवस से चलाया गया है । इस अभियान में संपत्ति संबंधीत आरोपी जो जेल से रिहा हुये है एवं जिनका पूर्व से रिकार्ड है पर नजर रखने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देशो के पालन में ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। तथा पुराने अपराधीयो को क्रिमिनल ट्रेकिगं की जा रही थी । इसी क्रम मे दिनांक 09.08.2021 को अपराध क्रमांक 559/2021 धारा 392 भादवि मे मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अमिल फरकले पिता गोविन्द फरकले उम्र 26 साल निवासी झुग्गी नं 193 बाबा नगर थाना शाहपुरा भोपाल को पकड कर पूछताछ की गई।
पूछताछ पर उक्त आरोपी ने थाना हबीबगंज क्षेत्र अंतर्गत लूट का अपराध करना कबुल किया है। आरोपी के पास से लूट का मंगल सूत्र कुल किमती 35000 रूपये माल बरामद किया गया है।
आरोपी के वारदात का तरीका – उक्त आरोपी घूम फिर कर भीडभाड बाजार वाले क्षेत्र मे मौका देखकर गले से मंगलसुत्र छिन कर भाग जाता है।