भोपाल। दिनांक 23.12.2021 को फरियादिया सुषमा देवी निवासी भेल बरखेडा भोपाल अपने पुत्र के साथ थाना उपस्थित होकर सूचना दिया कि 1.30 बजे घर से कोक्ता जाने के लिये निकले थे कि बायपास चैराहा के पास गोकुल पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाकर निकले थे, कि एक मोटर सायकल पर दो लोग हेलमेट एवं मास्क लगाये हुये थे पता पूछने लगे तभी मोटर सायकल पर पीछे बैठे लडके ने चैन व मंगल सूत्र लगभग 3 तोला सोने की कीमती 1.50.000 रूपये झपटकर मोटर सायकल से बहुत तेजी से भाग गये। घटना कि सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा थाना प्रभारी बिलखिरिया रामबाबू चौधरी एवं थाना प्रभारी अवधपुरी विजय त्रिपाठी की संयुक्त टीम का गठन किया गया श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्यानगर संभाग सुरेश कुमार दामले के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा फरियादीया श्रीमती सुषमा देवी एवं पुत्र से घटना के संबंध मे अलग अलग पूछताछ की गयी दोनों के कथनों मे घटना के संबंध में काफी विरोधावास पाया गया एवं फरियादीया सुषमादेवी के घर से चलने के रास्ते से लेकर घटना स्थल के आसपास रोड पर लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का अध्ययन किया गया जिसमें गोकुल पेट्रोल पम्प के फुटेज देखे गये।

जिसमे फरियादिया सुषमा देवी व उसका लडका गोकुल पेट्रोल पम्प पर आये पेट्रोल डलाकर अपने घर भेल बरखेडा के लिये रवाना हुये थे उस समय के फुटेज देखने मे फरियादिया के गले मे मंगल सूत्र पहना हुआ नही पाया गया। जबकि फरियादिया ने पेट्रोल डलाकर पेट्रोल पम्प से लगभग 300 मीटर चलकर आगे घटना का घटित होना बताया था ।

फरियादिया व उसके लडके को भी पेट्रोल पम्प के फुटेज दिखाये गये। जिस पर से फरियादिया व उसके लडके ने झूठी लूट की रिपोर्ट करना स्वीकार किया तथा बताया कि सास और बहू के बीच आपसी मतभेद के चलते सास बहू के मंगलसूत्र की झूटी लूट की रिपोर्ट लिखवाना चहा रही थी मंगल सूत्र एवं चैन फरियादिया द्वारा घर मे रखा होना बताया ।

सराहनीय भूमिका- नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्या नगर संभाग थाना प्रभारी बिलखिरिया रामबाबू चैधरी,थाना प्रभारी अवधपुरी विजय त्रिपाठी क्राईम ब्राच से सउनि लोकपाल टीम हमराह स्टाफ उनि इदल सिंह प्रआर 844 विकाष सिंह प्रआर 269 संतोष कुमार आर 886 अरूण कुमार म.आर 3895 खुषबू आर.685 विनय प्रताप सराहनीय भूमिका रही।