भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में वाहन चोरी पर नियंत्रण तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया था । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के शंकर खदान के पास अरेड़ी रोड पर मो.सा. पल्सर काले कलर वाहन क्र. एम.पी.04-MZ-8792 सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं कि सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार मौके पर पहूंचकर मुखबिर के बताये हुलिए के दो लड़के मो.सा. पर बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये, जिन्हें पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं मौके पर मिले वाहन मो.सा. पल्सर काले कलर वाहन क्र. एम.पी.04-MZ-8792 को व्ही.डी.पोर्टल पर सर्च करने पर पता चला कि उक्त वाहन थाना अयोध्यानगर के अप.क्र.0477/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गई है जिसे जप्त किया गया एवं आरोपी का नाम पता पूछने पर 1.संतोष खंगार पिता स्व. कन्छेदीलाल खंगार उम्र 30 साल नि. शिवनगर भानपुर पुलिया थाना छोलामंदिर 2. आकाश उर्फ अक्कू पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 21 साल नि. शुक्ला क्रेशर बस्ती झुग्गी अयोध्यानगर का होना बताये जिन्हें मय चोरी के वाहन के थाना लाया गया ।
उक्त आरोपियों से वाहन चोरी के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर मिनाल गेट नं.5 से मो.सा. स्टार स्पोर्ट वाहन क्र. एम.पी.04 QB-7711चोरी करना बताये हैं जो थाना अयोध्यानगर के अप.क्र.677/21 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया गया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है ।
आरोपी का नामः- 1. संतोष खंगार पिता स्व. कन्छेदीलाल खंगार उम्र 30 साल नि. ग्राम नवलाख थाना – ग्यारसपुर जिला – विदिशा (म.प्र.)हाल- शिवनगर भानपुर पुलिया थाना छोलामंदिर।
- आकाश उर्फ अक्कू पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 21 साल नि. शुक्ला क्रेशर बस्ती झुग्गी अयोध्यानगर भोपाल ।
*अप.रिकार्डः- आकाश उर्फ अक्कू की निम्न अपराधिक रिकार्ड*
क्रमांक थाना के नाम अप.क्र धारा
1 थाना अयोध्या नगर अप.क्र 0477/2021 379 भादवि
2 थाना अयोध्या नगर अप.क्र 677/2021 379 भादवि
3 आर.पी.एफ.चौकी निशातपुरा अप.क्र.01/2020 3 ए आर.पी.यु.पी.एक्ट
अप.रिकार्डः- संतोष खंगार पिता स्व. कन्छेदीलाल खंगार की निम्न अपराधिक रिकार्ड
क्रमांक थाना के नाम अप.क्र धारा
1 थाना अयोध्या नगर अप.क्र 0477/2021 379 भादवि
2 थाना अयोध्या नगर अप.क्र 677/2021 379 भादवि
3 थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा अप.क्र 107/2008 380 भादवि
4 थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा अप.क्र. 61/2011 460 भादवि ईजाफा 302 भादवि
जप्त मशरूकाः- 1.मो.सा. पल्सर काले कलर वाहन क्र. एम.पी.04-MZ-8792 किमती करीबन 65,000/-रूपये
- मो.सा. स्टार स्पोर्ट वाहन क्र. एम.पी.04 QB-7711किमती करीबन 45,000/-रूपये
बरामद मशुरूका कुल किमती रू. 1,10,000/- एक लाख दस हजार रूपये
सराहनीय कार्य – उप निरी.पवन सेन थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर , सउनि सचिन बेडरे, सउनि राघवेन्द्र सिंह,सउनि राकेश जोशी, कार्य.प्र.आर.1178 संजय चौबे , आर.2115 मनोज जाट, आर.3554 दिनेश चंदेल की विशेष सराहनीय भूमिका रही है ।